लखनऊ: उत्तर प्रदेश में अगले 24 घंटे में चिलचिलाती धूप और गर्म हवा से राहत मिलने की संभावना है, मौसम विभाग ने प्रदेश के कुछ जिलों में तेज आंधी-पानी का अलर्ट जारी किया है। जल्द बादलों की आवाजाही शुरू होने से तापमान में भी गिरावट आएगी।मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एम दानिश ने बताया कि गुरुवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश समेत तराई बेल्ट और लखनऊ से सटे कुछ जिलों में छिटपुट बौछार होने की संभावना है वहीं शुक्रवार से बारिश के आसार मध्य से पूर्वी उत्तर प्रदेश के जिलों में नजर आएंगे। 23 अप्रैल की सुबह तक पूर्वांचल के अलग-अलग हिस्सों में बौछार पड़ सकती है। अगले 24 घंटों में अधिकतम तापमान में तीन से पांच डिग्री तक की गिरावट दर्ज की जा सकती है।