विधायक का माफीनामा नही कबूल! सड़क पर उतर कर होगा प्रदर्शन

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता)राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के पदाधिकारी और कार्यकर्ता अमृतपुर विधायक सुशील शाक्य से नाराज है। संगठन के जिलाध्यक्ष मंथन ठाकुर और जिला संयोजक प्रदीप सिंह राठौर ने शनिवार को पत्रकार वार्ता में कहा कि सिंह और ठाकुर पर विवादित बयान देकर विधायक ने क्षत्रिय समाज को खुले मंच से अपमानित किया है। उन्होंने जिस तरह माफी मांगी है, उससे संगठन संतुष्ट नहीं हैं। महाराणा प्रताप की जयंती पर प्रतिमा के पास विधायक को खुले मंच से क्षत्रिय समाज से माफी मांगनी होगी। अगर ऐसा नहीं करते हैं तो इसकी शिकायत प्रदेश अध्यक्ष और मुख्यमंत्री से की जाएगी। आदर्शआचार संहिता के समाप्त होने के बाद विधायक के खिलाफ सड़क पर उतर कर आंदोलन किया जाएगा। विधायक के घर के बाहर प्रदर्शन होगा, उनको घेराव होगा और पुतला भी फूंका जाएगा। यह आंदोलत तब तक चलेगा, जब तक वह खुले मंच से माफी नहीं मांगते हैं।