फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर की 132वीं जयंती जिले भर में धूमधाम से मनाई गई। जगह-जगह उनकी प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर नमन किया गया और शोभायात्रा निकाली गई। अनुयायियों ने बाबा साहब के जयकारे लगाए। शाम को आंबेडकर तिराहा पर सभा का आयोजन हुआ। इसमें बाबा साहब के विचारों को बताकर उनके बताए मार्ग पर चलने की अपील की गई।
फतेहगढ़ क्षेत्र में जय नारायन वर्मा रोड तिराहा पर स्थित आंडेकर प्रतिमा को भव्य सजाया गया। यहां सुबह से ही अनुयायियों का आने का सिलसिला शुरू हो गया। अनुयायियों ने माल्यार्पण कर नमन किया। विनोद कुमार जाटव के नेतृत्व में शोभायात्रा निकाली गई। इसमें भगवान बुद्ध की मूर्ति रथ पर सवार थी और पीछे अनुयायी बाबा साहब की फोटो लेकर चल रहे थे। शोभायात्रा में बाबा साहब के फोटो लगे झंडा लगाए ईरिक्शा और टेंपो भी रैली में शामिल हुए। आंबेडकर तिराहा से शुरू हुई शोभायात्रा फतेहगढ़ चौराहा, पुलिस लाइन चौराहा से कलेक्ट्रेट होते हुए फिर आंबेडकर तिराहा पर पहुंची। वहां से लालदरवाजा होते हुए कोतवाली, चौक, मछरट्टा से नरकसा में स्थित बाबा साहब की प्रतिमा स्थल पर पहुंची। बाबा साहब को पुष्प अर्पित कर नमन कर शोभायात्रा का समापन हुआ। इस दौरान अनुयायियों ने बाबा साहब के जयकारे लगाए। वहीं नेहरू युवा केंद्र की ओर से केंद्र पर बाबा साहब की मूर्ति पर माल्यार्पण कर संगोष्ठी का आयोजन हुआ। इसमें सेवा पंचाल संस्थापक राहुल वर्मा ने कहा कि ‘अगर मरने के बाद भी जीना चाहो तो एक काम जरूर करना। पढ़ने लायक कुछ लिख जाना या लिखने लायक कुछ कर जाना परिवर्तन तो निश्चित है। युवा समाज सेविका व आयोजक रचना ने कहा कि कुरान कहती है मुसलमान बनो, बाइबल कहती है ईसाई बनो, भागवत गीता कहती है हिंदू बनो, लेकिन बाबा साहब का संविधान कहता है अच्छे मनुष्य बनो। इस दौरान संध्या, नितिन गुप्ता, वैभव सक्सैन, विकास कश्यप, सुमित कुमार, आकाश सोमवंशी, अश्वनी कश्यप, विनय भास्कर, समेत अन्य लोग मौजूद रहे।