फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) निकाय चुनाव को शांतपूर्ण एवं निष्पक्ष कराने की तैयारी में प्रशासन लगा हुआ है। जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने चुनाव में नजर रखने के लिए 15 जोनल और 30 सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात कर दिए है। उनको चुनाव निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से कराने के निर्देश दिए हैं।
नगर पालिका सदर क्षेत्र में सिटी मजिस्ट्रेट दीपाली भार्गव, एसडीएम सदर संजय कुमार सिंह, एक्सईएन पीडब्ल्यूडी जोधन कुमार को जोनल मजिस्ट्रेट तैनात किया है। इनके साथ सात सेक्टर मजिस्ट्रेट लगाए गए हैं। नगर पालिका कायमगंज के लिए एसडीएम कायमगंज संजय कुमार सिंह व जिला विद्यालय निरीक्षक नरेंद्र पाल सिंह को जोनल मजिस्ट्रेट तैनात किया गया है। इनके साथ छह सेक्टर मजिस्ट्रेट लगाए गए। नगर पंचायत शमसाबाद के लिए सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता विजय कुमार अग्रवाल को जोनल मजिस्ट्रेट बनाया गया। इनके साथ दो सेक्टर मजिस्ट्रेट लगाए गए। नगर पंचायत कंपिल के लिए अपर उप जिलाधिकारी यदुवंश कुमार वर्मा को जोनल मजिस्ट्रेट तैनात किया गया। इनके साथ दो सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त हुए हैं। नगर पंचायत नवाबगंज में सहायक आयुक्त वाणिज्य कर विजय कुमार त्रिपाठी को जोनल मजिस्ट्रेट बनाया गया। नगर पंचायत खिमसेपुर में सहायक आयुक्त वाणिज्यकर संतोष कुमार सिंह, नगर पंचायत कमालगंज के लिए उपायुक्त उद्योग एवं जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन अशो कुमार उपाध्याय, नगर पंचायत मोहम्मदाबाद के लिए एसडीएम अमृतपुर पदम सिंह, नगर पंचाचयत संकिसा के लिए मुख्य पशु चिकित्साधिकारी नीरज कुमार को जोनल मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। इनके साथ दो-दो सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए गए। इसके अतिरिक्त चीनीमिल कायमगंज के जीएम किशन लाल, डिप्टी कलेक्टर गजराज सिंह, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत नरेंद्र पाल सिंह की रिजर्व जोनल मजिस्ट्रेट में ड्यूटी लगाई गई। इसी के साथ तीन सेक्टर मजिस्ट्रेट भी रिवर्ज में रखे गए हैं।