सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस पर जाँची गर्भवती महिलाओं की सेहत

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) मातृ एवं शिशु मृत्यु दर को कम करने के लिए जिले की सभी सीएचसी, नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, डॉ. राममनोहर लोहिया चिकित्सालय महिला और सिविल अस्पताल लिंजीगंज में सोमवार को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान मनाया गया | इस मौके पर महिला रोग विशेषज्ञों की देखरेख में गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व की सम्पूर्ण जांच कर उनका टीकाकरण किया गया | विटामिन, आयरन-फोलिक एसिड व कैल्शियम की दवाएं वितरित कर महिलाओं को प्रसव पूर्व व प्रसव उपरान्त संतुलित और पौष्टिक आहार लेने, साफ-सफाई रखने, समय-समय पर चिकित्सीय परामर्श लेने और प्रसव संस्थागत कराने के लिए प्रेरित किया गया |
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. दलवीर सिंह ने कहा कि जिले के चार निजी चिकित्सालयों शरद क्लीनिक और अल्ट्रासाऊंड सेन्टर कायमगंज, सुनीता नर्सिंग होम नवाबगंज, शिवाक्षी नर्सिंग होम मोहम्मदाबाद और बाबू सिंह जय सिंह आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज भाऊपुर में गर्भवती महिलाओं का नि:शुल्क अल्ट्रासाउंड किया जा रहा है शेष ब्लाकों में निजी चिकित्सालयों में बात चल रही है जल्द वहां पर भी यह सुविधा शुरु कर दी जाएगी| सीएचसी नवाबगंज के प्रभारी चिकित्साअधिकारी डॉ. लोकेश शर्मा ने कहा कि 47 गर्भवती महिलाओं की एएनसी (प्रसव पूर्व जांच) की गई | जिसमें से 7 गर्भवती महिलाएं एचआरपी निकलीं| इस दौरान महिलाओं का अल्ट्रासाउंड, वजन, हीमोग्लोबिन, ब्लड-प्रेशर, ब्लड-ग्रुप, ब्लड-शुगर, एचआईबी, हेपेटाइटिस-बी व पेट की जाँच की गयी | जाँच के दौरान उच्च जोखिम वाली गर्भावस्था की पाई गयी महिलाओं को आयरन-शुक्रोज लगाया गया तथा उन्हें दवा के नियमित सेवन के साथ-साथ विशेष देखभाल रखने और समय-समय पर चिकित्सीय परामर्श लेते रहने की सलाह दी गयी | जिला मातृ स्वास्थ्य परामर्शदाता अतुल गुप्ता ने बताया कि आज चले अभियान के दौरान 927 गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्यकी जांच की गई जिसमें से 169 महिलाएं एचआरपी निकलीं जिनको आयरन सुक्रोज का इंजेक्शन लगाया गया lअतुल ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2022 23 में जिले में इस अभियान के दौरान 23482 महिलाओं की जांच की गई थी जिसमें से 3943 महिलाएं एचआरपी निकली, वित्तीय वर्ष 2021 22 में 16939 महिलाओं की जांच हुई जिसमें 2995 महिलाएं एचआरपी निकली तो वहीं वित्तीय वर्ष 2020 21 में 12681 महिलाओं की कोरोना के कारण कम जांच हो पाई थी जिसमें 1991 महिलाएं एचआरपी निकली l
अतुल ने बताया कि आज 101 गर्भवती महिलाओं को निजी अल्ट्रासाउंड सेन्टर पर अल्ट्रासाउंड के लिए रसीद दे दी गई वह कभी भी जाकर अपना अल्ट्रासाउंड कराकर गर्भ में पल रहे शिशु के बारे में जानकारी कर सकती हैं| ब्लॉक नवाबगंज के ग्राम कढ़ीउली की रहने बाली 27 वर्षीय काल्पनिक नाम रीता के पति रोहित ने बताया कि मेरा यह दूसरा बच्चा होने को है मेरा पहला बच्चा आपरेशन से निजी अस्पताल में हुए था उसकी धड़कन कम थी| आज मेरी पत्नी की जांच की गई और दवा दी गई| डॉ. वैभव यादव, स्टॉफ नर्स गुंजन, एएनएम नीलम, अंशिका,बीपीएम पियूष पवन सहित गर्भवती महिलाएं मौजूद रहीं |