युवा पीढ़ी के जीवन को नई दिशा देगी ‘मानस मराल’

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) बुधवार को शहर के रेलवे रोड़ स्थित प्राचीन शिव मंदिर द्वादश ज्योतिसिंग के परिसर में पुस्तक ‘मानस मराल’ का लोकार्पण किया गया| पुस्तक को युवा पीढ़ी के जीवन को नई दिशा देनें वाला बताया गया|
श्री नारायण सेवा संस्था के द्वारा आयोजित कार्यक्रम का श्रीगणेश माँ सरस्वती व श्री गणेश के पूजन अर्चन के साथ हुआ| इसके बाद एडीएम मुख्य अतिथि सुभाष चन्द्र प्रजापति, विशिष्ठ अतिथि जिला कार्यक्रम अधिकारी भारत प्रसाद, कवि व पूर्व प्रवक्ता शिव ओम अंबर नें सत्यनरायण मिश्र की पुस्तक ‘मानस मराल’ का विमोचन किया| एडीएम नें कहा कि फर्रुखाबाद की धरती साहित्यकारों एवं साहित्य से सदैव समृद्धशाली रही है| साहित्यकारों ने सदैव परम्परागत साहित्य सृजन करके युवा पीढ़ी को धरोध के रूप में दिया| ‘मानस मराल” एक ऐसी ही पुस्तक है। पांचाल प्रकाशन द्वारा अच्छी प्रिंटिंग, कलात्मक रंगों का संयोजन सराच्छीय कार्य है। ”मानस मगल” पुस्तक युवा पीढ़ी को जीवन में नई- दिशा प्रदान करेगी।
विपिन चन्द्रपाल अग्निहोत्री, वरिष्ठ साहित्यकार ज्योति स्वरूप अग्निहोत्री, योगेन्द्र मिश्र, दिनेश एवं मनोज मिश्रा, डॉ० राम बाबू पाठक (मानस र्ममज्ञ), बाबा बालक दास राम शंकर अवस्थी, रामअवतार शर्मा इंदु, कृष्णकांत अक्षर,प्रीति तिवारी, गरिमा पाण्डेय, उत्कर्ष अग्निहोत्री, वैभव सोमवंशी आदि कवियों ने काव्य पाठ किया| कार्यक्रम का सफल संचालन ब्रजकिशोर सिंह किशोर ने किया। कार्यक्रम में संजय गर्ग, अशोक मिश्रा ,सचिन सिंह, सुनील अवस्थी ,सुधांशु दत्त द्विवेदी ,बाब दुबे, अजय वर्मा, राजेश हजेला आदि रहे|