बाढ़राहत चेक घोटाले में सिर्फ एक लेखपाल निलंबित

Uncategorized

फर्रुखाबाद : अमृतपुर क्षेत्र के उप जिलाधिकारी आरबी वर्मा ने बाढ़ राहत चेकों के वितरण में घपले के मामले में बलीपट्टी के लेखपाल राजीव रजौरिया को निलंबित कर दिया है

वर्मा ने बताया कि लेखपाल ने बाढ़ राहत वितरण में डुप्लीकेट चेक बनाकर भारी घपलेबाजी की है। उन्होंने बताया कि बाढ़ राहत चेक वितरण के घपले में एक अन्य लेखपाल के विरुद्ध शीघ्र एफआईआर दर्ज कराई जायेगी।