बसपा व सपा नेता सहित 57 भूमि कब्जे के विवाद में फंसे

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) आवास विकास परिषद की भूमि कब्जा मुक्त कराने गये प्रशासन और पुलिस अधिकारियों के सामने जमकर विवाद करनें के मामले में बसपा व सपा नेता सहित 57 के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है |


कोतवाली के उपनिरीक्षक अवधेश कुमार पाठक नें मुकदमा पंजीकृत कराया | जिसमे उपनिरीक्षक नें कहा कि वह आवास विकास परिषद की भूमि को कब्जा मुक्त करानें गये थे| भूमि पर पूर्व से काबिज सुशील कटियार पुत्र मदनलाल, अश्वनी कटियार पुत्र सूबेदार, समरजीत कटियार पुत्र अश्वनी, संघ के नगर सेवा प्रमुख नवीन कटियार उनका पुत्र तोता कटियार, पुजारी कटियार , विकास कटियार पुत्र अनिल कटियार, प्रशांत कटियार पुत्र अनिल कटियार, सपा नेता महेंद्र कटियार , सौरभ कटियार, कु० बिट्टी [पुत्री सुशील कटियार, संजू पत्नी सुशील कटियार, जूही पत्नी विकास कटियार निवासी टीला मसेनी, बसपा नेता विजय कटियार उनके भाई अजय कटियार व संजीब कटियार निवासी नेकपुर चौरासी, इच्छाराम मिश्रा पुत्र हरीशचन्द्र निवासी राजेपुर व 30-40 अज्ञात लाठी-डंडो व ईंटा पत्त्थर से लैस होकर आ गये| आरोपियों नें पुलिस के साथ गाली -गलौज कर जान से मारनें की धमकी देनें लगे| पुलिस नें मामले में धारा 147, 148, 353, 332, 504, 506 व आपराधिक कानून संसोधन अधिनियम (7) के तहत मुकदमा पंजीकृत किया|