फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) आवास विकास परिषद की भूमि को कब्जा मुक्त करानें के लिये तहसीलदार भारी फोर्स और बुलडोजर लेकर पंहुची| लेकिन कब्जेदारों नें विवाद कर दिया| जिसके बाद पुलिस नें लाठियां पटकते हुए 9 लोगों को गिरफ्तार कर लिया|
दरअसल आवास विकास लकूला बिजली घर के निकट आवास विकास परिषद की 9 एकड़ भूमि है| जिसका 1988 में आठ हजार बीघा के हिसाब से खेत मालिकों को मुआवजा आवास विकास परिषद की तरफ से दिया गया था| जिसमे सात लोग मुआबजा लेनें के बाद भी भूमि खाली नही कर रहे थे| जबकि बचे हुए तीन भूमि कब्जेदार सुशील कुमार, सुनील कुमार व सुधीर कुमार भूमि पर भी कब्जा किये थे और मुआबजा नही लेकर न्यायालय में मुकदमा लड़ रहे थे| बीते लगभग 26 सालों से भूमि पर स्टे भी था|
लेकिन न्यायलय नें आवास विकास को भूमि कब्जा करनें के आदेश दिये| मंगलवार को करीब 11 बजे आवास विकास परिषद के उप आवास आयुक्त पंकज पाल, अधिशासी अभियंता निखिल माहेश्वरी आदि के साथ तहसीलदार सदर श्रद्धा पांडेय, क्षेत्राधिकारी सदर प्रदीप कुमार पुलिस फोर्स साथ मौके पर पंहुची जिसमे दर्जनों की संख्या में भीड़ नें घेर लिया| जेसीबी के आगे भी लोग लेट गये| पुलिस से धक्का-मुक्की भी हुई| कोतवाली की गाड़ी के आगे महिलाएं खड़ी हो गयीं| पुलिस नें मामले में तीन महिलाओं सहित 9 लोगों को शान्ति भंग में गिरफ्तार कर उनका चालान न्यायालय के लिए कर दिया|