फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) बीते लगभग तीन दिन से बत्ती ना आनें से आक्रोशित नागरिकों नें जाम लगाकर प्रदर्शन किया| जिसके बाद पुलिस नें बिजली अधिकारियों से वार्ता की और सप्लाई को बहाल कराया| सप्लाई बहाल होनें के बाद जाम खुल सका|
शहर कोतवाली के मोहल्ला सुनार गली, दरीबा पूर्वी पश्चिमी, नखास,वाल्मीक वस्ती, गढ़ी अब्दुल मजीद में बीते लगभग 72 घंटे से विद्युत सप्लाई नही आ रही थी| जिससे नागरिकों का आक्रोश सातवें आसमान पर पंहुच गया| जिसके बाद भाजपा जिला मंत्री अंकित तिवारी, व्यापार मंडल युवा नगर अध्यक्ष अंकुर श्रीवास्तव आदि के नेतृत्व में भीड़ नें नाला मछरटटा तिराहे पर जाम लगा दिया | जाम लगनें से आवागमन बाधित होनें की सूचना पर घोड़ा नखास चौकी इंचार्ज विद्या सागर तिवारी मौके पर पंहुचे उन्होंने एक्सीयन शहरी बृजभान नें वार्ता करायी| जिसके बाद बीजेपी नता अंकित तिवारी आदि नकूला फीडर पर पंहुचे और सप्लाई चालू करायी| सप्लाई चालू करानें के बाद ही जाम खोला गया|