फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) शीतला देवी मंदिर बढ़पुर में शीतला अष्टमी पर भक्तों की भीड़ उमड़ी। पर्वको देखते हुए मंदिर के बाहर मेला भी लगाया गया था। मेले में बच्चों ने जमकर खरीददारी की। भीड़ के चलते सुबह से शाम तक कई बार जाम लगा। होली के आठवें दिन शीतला अष्टमी का पर्व मनाया जाता है। इस पर्व पर महिलाएं घर में भोजन बनाकर मां शीतला देवी को भोग लगाती हैं।
पर्व पर बुधवार सुबह से ही बढ़पुर स्थित शीतला देवी मंदिर में महिलाओं का आना शुरू हो गया। मंदिर में भारी भीड़ के चलते लाइन लगाकर प्रसाद चढ़वाया गया। भक्तों ने मां शीतला देवी का पूजन-अर्चन कर मनौती मांगी। बच्चों ने मेले में लगी दुकानों पर जमकर खिलौने खरीदे। वहीं महिलाएं चूड़ी, बिंदी और अन्य कास्मेटिक का सामान खरीदती नजर आईं। मुख्यमार्ग पर बने मंदिर में भीड़ उमड़ने के चलते फर्रुखाबाद-फतेहगढ़ मार्ग पर सुबह से लेकर शाम तक रुक-रुककर जाम भी लगता रहा। भीड़ को देखते हुए भी मंदिर के बाहर पुलिसबल तैनात नहीं किया गया था।