पानी की टंकी का बाल टूटा, आयी बाढ!

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) पानी की सप्लाई खोलनें के दौरान पालिका की टंकी का बाल टूट गया| जिससे टंकी का पानी तकरीबन पांच घंटे निकलता रहा| तेज पानी निकलनें से मोहल्ले में भी पानी दाखिल हो गया| पूरी टंकी खाली होनें के बाद ही पानी बंद हो सका| अब टंकी की रिपेयरिंग का कार्य चल रहा है|
नगर पालिका परिषद क्षेत्र के मोहल्ला नई बस्ती स्थित राजकीय बालक इंटर कालेज में पालिका की टंकी है| जिसे जल निगम नें बीते लगभग एक माह पूर्व ही पालिका के सुपुर्द किया है| सुबह लगभग 7:30 बजे आपरेटर दिवारी लाल नें टंकी का बाल खोला तो पहले से पूरी भरी टंकी का पानी तेज रफ्तार से बाल टूटने पर निकलने लगा| जिससे भगदड़ मच गयी| पाइप के पास की दीवार भी तेज बहाव में गिर गयी| जानकारी पर जोंन प्रभारी रामदेव व्या, बेलदार विवेक कुमार आदि मौके पर पंहुचे लेकिन लगभग पांच घंटे तक पानी बहता रहा| जब पूरी टंकी का पानी खत्म हो गया उसके बाद ही पानी निकलना बंद हुआ| इसके साथ ही पानी मोहल्ला नीबाचुअत के साथ ही जिला स्कूल के निकट एक प्लाट में भर गया|
अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद रविन्द्र कुमार नें बताया कि उन्हें मामले की जानकारी नही है| जानकारी कर टंकी दुरस्त करायी जायेगी|