फर्रुखाबाद:(कमालगंज संवाददाता) झोपड़ी में लगी भीषण आग में जलकर युवक और उसक बकरी की जलकर दर्दनाक मौत हो गयी| इस खौफनाक मंजर की खबर जब ग्रामीणों को हुई तो मौके पर भीड़ लग गयी| पुलिस नें मौके पर तफ्तीश करनें के बाद शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया|
थाना क्षेत्र के ग्राम धारा नगला निवास समर पाल के घर में बीती रात करीब 1 बजे फूस बंगले में अचानक आग लग गई, जब तक कोई कुछ जान पता तब तक एक झोपड़ी जलकर राख हो गयी| जब दूसरे बंगले में आग पहुंची तो समर पाल जागा और चिल्लाया आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और किसी तरह आग पर काबू पाया| समर पाल ने बताया की पहले फूस बंगले में उसका बड़ा पुत्र लाल छोर यादव सो रहा था, उसी ही बंगले में उसकी नगदी,गृहस्थी तथा सोने चांदी के गहनें बक्सा मे रखे थे समर पाल ने बताया की उसका पुत्र लाल छोर बीती रात करीब 8 बजे दिल्ली से घर आया था वह वहां पर रहकर एक फैक्ट्री में प्राइवेट नौकरी करता था वह अपने साथ दो लाख की नगदी लेकर आया था 1 लाख रूपया उसके पास पहले से ही रखा था और बक्से में सोने की चार चैन, झाले, चांदी की करधनी ,अंगूठी सोने की रखी थी, जब आग बुझकर उसने बंगले में जाकर देखा तो उसका पुत्र एक कोने में मृत्यु अवस्था में था और बकरी की भी मौके पर मौत हो गई| बक्सों के कुंडे टूटे थे समर पाल ने पुलिस को सूचना दी| थाना पुलिस मौके पर पहुंची और सीओ अमृतपुर ने जांच पड़ताल की| दारोगा विमल कुमार यादव ने पंचनामा भरा| मां मालती देवी का रो-रो कर बुरा हाल हो गया|