फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) पुलिस नें बैंक धोखाधड़ी करके फर्जी लोंन प्राप्त करानें वाले गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया| उनके पास से नकदी व अन्य सामान भी बरामद हुआ है|
दरअसल बीते 27 फरवरी को एसबीआई फतेहगढ़ के शाखा प्रबन्धक यश अनामी दयाल नें ने फर्जी दस्तावेज दिखाकर धोखाधड़ी करके 15 लाख रूपये का लोंन प्राप्त करने के मामले में मुकदमा पंजीकृत कराया था| जिस मामले में पुलिस नें सुमित कुमार पुत्र बैधनाथ साहू निवासी मो० रामजान जी का हाता बनाड़ थाना डगियाबास जोधपुर, सौरभ उर्फ सुभाष पुत्र त्रिवेणी सिंह निवासी भटपुरी जंसा बनारस, अभिषेक सिंह पुत्र मिथिलेश कुमार निवासी बिंदा नगर पुनी रोड़ शुक्लागंज उन्नाव , बंटी उर्फ अबनीश पुत्र धनश्याम निवासी बहादुरगढ़ झज्जर हरियाणा, राधा देवी पत्नी संतोष कुमार निवासी सफदरगंज आजाद बस्ती नई दिल्ली को जेएनबी रोड़ निरीक्षण भवन के पास से गिरफ्तार किया|
आरोपियों के पास से 6 मोबाइल, 6 फर्जी आधार कार्ड, 14 फर्जी एटीएम, 5 फर्जी पेनकार्ड, 3 फर्जी चेकबुक, 2 फर्जी फर्जी पासबुक , एक फर्जी फार्म 16, 1 फर्जी रेल मंत्रालय का आईकार्ड, 1 फर्जी पेस्लिप के साथ ही 1,40,000 रूपये बरामद किये| पुलिस लाइन सभागार में अपर पुलिस अधीक्षक डॉ ० संजय सिंह ने मामले के खुलासे की जानकारी दी|