फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) कर्नाटक पुलिस ने चोरी के एक मामले में नगर के एक सराफा व्यापारी की तलाश में छापेमारी की| सराफा व्यापारी के ना मिलने पर कर्नाटक पुलिस उसकी दुकान में ताला डाल गयी| जिसके बाद सराफा व्यापारी के समर्थन में पंहुचे व्यापार मंडल नें कोतवाली घेरी |
कर्नाटक के जनपद वेगू के थाना कायाथी में दर्ज चोरी के एक मामले में कर्नाटक पुलिस के निरीक्षक काशी लिंगे गौड़ा, एएसआई श्रीनिवास, कांस्टेबल सतीश, उमेश गौड़ा, आनन्द के एस, शिवराज आदि 7 पुलिस कर्मियों की टीम नें सराफा बाजार चौक पर सराफा व्यापारी अमित वर्मा निवासी गाँधी नगर फर्रुखाबाद की दुकान में मोहल्ला घेरशामू खां निवासी असलम ईरानी की निशानदेही पर दबिश दी| कर्नाटक पुलिस आनें की भनक से व्यापारी मौके से खिसक गया| जिसके बाद पुलिस नें उनकी दुकान पर ताला डालकर वापस लौट गयी|
जानकारी होनें पर व्यापार मंडल प्रदेश उपाध्यक्ष अरुण प्रकाश तिवारी ददुआ, जिलाध्यक्ष संजीब मिश्रा बॉबी, संजीब अग्निहोत्री बिटाना, नगर अध्यक्ष इकलाख खां, सोनी शुक्ला आदि कोतवाली आ धमके और व्यापारी के समर्थन में पुलिस की कार्यवाही का विरोध किया| व्यापारी की पत्नी पल्लवी वर्मा नें कर्नाटक पुलिस को कथित होनें का शक जाहिर करते हुए मुकदमा दर्ज करानें को तहरीर दी| लेकिन बाद में शहर कोतवाल विनोद शुक्ला ने व्यापारियों से वार्ता के बाद दुकान की चाबी वापस करा दी|