फर्रुखाबाद:(अमृतपुर संवाददाता)विद्युत उपकेंद्र पर लगे 33 केबीए के ट्रांसफर्मर से चोरों नें लगभग 15 सौ लीटर डीजल चोरी कर लिया| सूचना मिलने पर बिजली विभाग के अधिकारी और पुलिस मौके पर पंहुचे और छानबीन की| मामले में एफआईआर पंजीकृत की गयी है|
अमृतपुर तहसील को विद्युत् सप्लाई देनें के लिये उपकेंद्र बना है| जिसमे लगे परिवर्तक (ट्रांसफार्मर) से लगभग 15 सौ लीटर तेल चोरी हो गया| सुबह एसएसओ हरिश्चन्द्र नें ट्रांसफार्मर से तेल चोरी होनें की सूचना अधिकारियों को दी| सूचना मिलने पर बिजली विभाग के अधिकारी और थानाध्यक्ष संत प्रकाश पटेल मौके पर पंहुचे और छानबीन की| पुलिस नें अवर अभियंता होरी लाल की तहरीर पर एसएसओ हरिश्चन्द्र व सहायक विकास शुक्ला के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है|
लिस केवल रोड पर ही घूमती है चोरी खेतों में हो जाती है अभी बीते दिन एक दर्जन से ज्यादा पानी वाले पंखे थाने से 200 मीटर की दूरी से चोरी हुए थे जिस पर थाना पुलिस को लिखित में शिकायत की थी लेकिन पुलिस हाथ पर हाथ रखे बैठी रही बीती रात अमृतपुर तहसील प्रांगण में चौकी बनी हुई है जिस पर एक दर्जन से ज्यादा पुलिसकर्मी रहते हैं और गार्ड तैनात रहते हैं इसके बावजूद भी पावर हाउस से 1500 बिजली का तेल चोरी हो गया इसका कोई भी सुराग अभी तक नहीं लगा थाना अध्यक्ष ने जैसे कहा कि आप मुकदमा दर्ज कराइए उसकी जांच की जा रही है ग्रामीण अधिशासीअभियंता के द्वारा बताया गया है कि लगभग 15 लीटर ट्रांसफार्मर में थे बिजली का तेल चोरी हो गया है हम लोग छानबीन में लगे हुए हैं मजे की बात यह है कि तहसील प्रांगण में चौकी बनी हुई है 1 दर्जन से ज्यादा पुलिसकर्मी उस में तैनात रहते हैं गार्थ भी लगी रहती है तब भी चोरी हो जाती है ऐसे तो तहसील प्राण में रखें सरकारी कागजात वह कंप्यूटर सुरक्षित नहीं है