तहसील से पूरे दिन ढोये गये गौवंश, ग्रामीणों नें विद्यालय में भी बंद किये आवारा मबेशी

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(अमृतपुर संवाददाता) तहसील अमृतपुर बीते दिनों से गायों को लेकर चर्चा में है| प्रशासन के लिये पहले सिरदर्द नही थे लेकिन अब जब आवारा गौवंश खुद प्रशासन की दहलीज पर लाकर खड़े किये गये तो सिरदर्द भी बढ़ गया| लिहाजा बीते दो दिन से लगातार तहसील से गौवंशों को गौशालाओं में शिफ्ट किये जा रहे हैं|
गुरुवार को मुख्य विकास अधिकारी एम अरुन्मोली तहसील पंहुची और मामले को अपने हाथों में ले कर खुद मौके पर खड़े होकर गौवंशों की वाहनों पर लोडिंग करायी| व्लाकों और नगर पालिका के से वाहन बुलाये गये थे| बीडीओ कमालगंज आलोक आर्य, शमसाबाद बीडीओ मो. अशरफ, मोहम्मदबाद बीडीओ अशोक दुबे भी मौके पर तैनात किया गया| शाम तक गौवंश के द्वारा वाहनों पर लादकर गौशाला ले जाने का क्रम जारी रहा| अपर जिलाधिकारी सुभाष चंद्र प्रजापति भी मौके पर पंहुचे| फिलहाल आलाधिकारियों की निगाह बीडीओ राजेपुर को लेकर तल्ख हैं|
प्राथमिक विद्यालयों में बंद किये गौवंश
आवारा मबेशियों से परेशान हरपालपुर कोलासोता के ग्रामीण भी हल्लाबोल के फार्मूले पर आ गये| उन्होंने बड़ी संख्या में आवारा गौवंश घेरकर प्राथमिक विद्यालय में लाकर बंद कर दिये| जानकारी होनें पर अधिकारियों में हड़कंप मच गया| एसडीएम पदम् सिंह, तहसीलदार संतोष कुशवाह आदि मौके पर पंहुचे और गौवशों को बाहर कर ग्रामीणों को समझाया|