फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) मंगलवार को इज्जतनगर मंडल की डीआरएम रेखा यादव ने फर्रुखाबाद रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया| जिसमे उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक कर स्टेशन में सुबिधायें बढ़ाने के निर्देश दिये|
दरअसल फर्रुखाबाद रेलवे स्टेशन का चयन ‘अमृत भारत स्टेशन’ योजना में चयन हुआ है| जिसके बाद इज्जतनगर मंडल की डीआरएम रेखा यादव ने निरीक्षण कर अफसरों के साथ बैठक भी की| डीआरएम रेखा यादव स्पेशल ट्रेन से दोपहर 12:45 बजे यहां पहुंचीं। जहाँ से वह सीधी वाहन स्टैंड में पहुंचीं। वहां उन्होंने खाली पड़ी जमीन के बारे में सीनियर सेक्शन इंजीनियर कार्य से जानकारी ली। उन्होंने कहा कि टीटी के रुकने के लिए रनिंग रूम का प्लान बनाकर भेजें। प्रतीक्षालय को शीघ्र ही शुरू कराने के निर्देश दिए। डीआरएम ने स्टेशन के ओवरब्रिज से मालगोदाम के 8 नंबर प्लेटफार्म को देखा। कहा कि यहां अच्छा यार्ड बनाया जा सकता है। इससे व्यापारियों के माल की सुरक्षा हो सके। उन्होंने बड़े ट्रकों को मोड़ने के लिए व्यवस्था करने के निर्देश दिए। डीआरएम ने क्षेत्रीय अधिकारी के दफ्तर में पत्रावलियों की बारीकी से जांच की। चार नंबर प्लेटफार्म पर स्वचलित सीढ़ियों से युक्त ओवरब्रिज बनवाने का स्थल देखा। उनके साथ स्टेशन अधीक्षक समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।
डीआरएम रेखा यादव ने बताया की अमृत योजना में चयन होने के बाद यात्रियों की सुविधाएं तेजी से बढ़ेंगी। वह योजना में शामिल सुविधाएं शुरू कराने के लिए ही यहां आईं हैं।