अन्नदाताओं नें तहसील परिसर में बंद किये सैकड़ो आवारा मबेशी

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(अमृतपुर संवाददाता) सरकार की गौशाला योजना की शत प्रतिशत रिपोर्ट भेजनें वाले कागजों के बाजीगरों की उस समय कलई खुल गयी जब फसल बर्बाद होनें से खफा ग्रामीणों नें सैकड़ो आवारा मबेशी घेरकर तहसील परिसर में बंद कर दिये| जिससे तहरील में हड़कंप मच गया| बाद में अधिकारी मौके पर पंहुचे और किसानों से वार्ता की|
दरअसल तहसील क्षेत्र में आवारा मबेशी को लेकर किसान काफी परेशान है| सरकार द्वारा बनवाये गये गौशाला आवारा मबेशियों के लिये नाकाफी साबित हो रहे हैं| सरकार का बजट भी गायों की देखरेख में खर्च हो रहा है उधर गौशाला से जादा आवारा मबेशी आज भी किसानों की फसल को बर्बाद कर रहे हैं| किसानों के लाख प्रयास के बाद आवारा मबेशी की समस्या से समाधान नही मिला| जिससे किसानों का गुस्सा सोमवार को फूट गया| उन्होंने क्षेत्र में घूम रहे तकरीबन 12 सैकड़ा आवारा मबेशियों को घेरकर तहसील परिसर में लाकर बंद कर दिया| इसके साथ ही किसानों नें हंगामा भी किया| सूचना मिलने पर थाना पुलिस मौके पर आ गयी| पुलिस नें किसानों को बहुत समझानें का प्रयास किया लेकिन कोई सुनने को तैयार ही नही हुआ | उनकी किसानों से नोकझोंक हुई| किसानों नें बताया कि सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी से शिकायत की थी| लेकिन उसके बाद भी कोई कार्यवाही नही हुई| जिससे क्षेत्र के नगला हुसा आसमपुर बली पट्टी रानी गांव अमृतपुर ताजपुर नयागांव हरिहरपुर भाऊपुर चौरासी के इधर से आने वाली गायों को काश्तकारों ने पकड़कर तहसील में बंद कर दी| उपजिलाधिकारी पदम सिंह, खंड विकास अधिकारी कौशल कुमार गुप्ता, एडीओ पंचायत अजीत पाठक व सचिव आशुतोष द्विवेदी मौके पर पंहुचे और किसानों से वार्ता की| किसानों नें कहा की जब तक गौवंश पकड़कर गौशाला नही भेजे जाते तब तक वह मौके से नही जायेंगे| जिसके बाद जिला पंचायत की मबेशी पकड़ने वाली गाड़ी को बुलाया गया| लेकिन वह नाकाफी साबित हुआ | फिलहाल अभी किसान मबेशियों को घेरे खड़े है|