आवारा पशुओं को पकड़ने वाले वाहन को हरी झंडी

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) जनपद में आवारा पशुओं की समस्या से अन्नदाता काफी परेशान है| लेकिन अब जिला पंचायत नें अन्नदाताओं के दर्द को समझा और उसके समाधान के प्रयास की तरफ पहला कदम बढ़ा भी दिया| शनिवार को जिला पंचायत से आवारा मबेशी पकड़नें वाली गाड़ी को हरी झंडी दिखायी गयी|
जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह, एसपी अशोक कुमार मीणा, सांसद मुकेश राजपूत, जिला पंचायत अध्यक्ष मोनिका यादव , सीडीओ एम् अरुन्मोली, विधायक नागेन्द्र सिंह व मेजर सुनील दत्त द्विवेदी, पूर्व मंत्री नरेंद्र सिंह यादव की मौजूदगी मबेशी पकड़ने वाले वाहन को हरी झंडी दिखायी गयी| लगभग 18 लाख रूपये की लागत से खरीदी गये वाहन से ग्रामीण क्षेत्र के किसानों को काफी सुबिधा मिलेगी|
जिला पंचायत अध्यक्ष मोनिका यादव नें बताया कि इस वाहन को संचालन करानें के लिये जल्द एक टोल फ्री नम्बर जारी किया जायेगा| जिससे जो भी फोन कर मबेशी की सूचना देगा तो गाड़ी तत्काल मौके पर जायेगी| इस दौरान सचिन सिंह यादव , यशवीर आर्य , शंकर ठाकुर, छोटू यादव, सहकारी बैंक अध्यक्ष कुलदीप गंगवार ,मुनीश चंद्र मिश्रा, पूर्व प्रधान राजन यादव आदि रहे|