साधुओं ने कल्पवास की भूमि की कमी पर जताया विरोध

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(राजेपुर/नगर) आधी अधूरी तैयारी के बीच शुरू हुई रामनगरिया में शुभारम्भ के दिन से ही संतों में आक्रोश है| साधुओं नें बैठक कर चेतावनी दी की प्रतिनिधि मेले में राजनीति ना करें| मेला साधुओं के लिये है| बाहरी लोगों के लिये नही!
दरअसल मेला रामनगरिया में प्रमुख रुप से श्री पंचदशनाम जूना अखाड़ा, दंडी स्वामी व वैष्णव सम्प्रदाय के निर्मोही अखाडा आदि के संत कल्पवास करते है| लेकिन मेले में उनकी व्यवस्थाओं को अनदेखा किया जाता है| शुक्रवार को श्री पंचदशनाम जूना अखाड़ा के संत व जूना अखाड़े के संत व संत समिति के अध्यक्ष सत्य गिरी ने संत समाज की एक बैठक का आयोजन किया| जिसे सभी समिति के साधू शामिल हुए| संत सत्यगिरी ने कहा कि मेले में जनप्रतिनिधि राजनीति ना करें| साधुओं की जमीन बाहरी लोगों के कैम्प लगवा दिये है| तीन कैम्प किसान यूनियन के लगे है| अगली वर्ष वह 10 कैम्प लगा लेंगें | जिला प्रशासन बाहरी लोगों की व्यवस्था कर रहा है और साधुओं की समस्याएं दिखायी नही देती| सत्यगिरि ने बताया की कल्पवास करनें के लिये सभी को अधिकार है| लेकिन मेले के तीनों अखाड़ो से मिलकर ही करें| लेकिन बाहरी लोगो के हस्तक्षेप से लगभग दर्जन भर संतों को जगह नही मिल पायी है| उन्होंने कहा कि तीन दिन से मेले की बिजली व्यवस्था खराब थी| जिसको लेकर संत सत्यगिरी नें जिलाधिकारी से फोन पर वार्ता भी की गयी| आगामी 2024 में इन सभी मांगों का जिला प्रशासन ध्यान रखे| बाबा बालक दास, मेला प्रभारी मंजेश कुमार आदि रहे|
मेले से एक दर्जन मोबाइल चोरी
मेला रामनगरिया में इस समय मोबाइल चोर गिरोह सक्रिय है| मौका मिलते ही श्रद्धालुओं के मोबाइल साफ हो रहे हैं| लेकिन पुलिस कोई ठोस कदम नही उठा रही है| शुक्रवार को मेले से कुल 12 श्रद्धालुओं के मोबाइल चोरी कर लिये गये|
पैंटून पुल पर वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित
नगर संवाददाता: मेला रामनगरिया में पांचाल घाट पर बनाये गये पैंटून पुल पर कई वाहन चालक गिरकर चुटहिल हो गये| जिसके चलते उस पर वाहनों का आवागमन बंद कर दिया गया| पुलिस कर्मियों नें बल्ली बांधकर वाहनों के निकलनें पर पाबंदी लगा दी| केबल पैदल ही लोगों को जानें की अनुमति दी गयी|