नववर्ष पर मंदिरों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो)  नए साल की शुरुआत ज्यादातर लोगों ने मंदिर जाकर की। जिसके चलते मंदिरों में सुबह होते ही भीड़ जुटनी शुरू हो गई थी। दोपहर होते तक मंदिरों में लोगों का तांता लग गया।
नव वर्ष पर मंदिर के कपाट खुलते ही श्रद्धालु का जमावड़ा मंदिर परिसर में देखने को मिला। नव वर्ष पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पर्याप्त प्रबंध प्रशासन द्वारा किए गए थे। नए साल के स्वागत के लिए शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक के मंदिरों में भक्तों का तांता लगा रहा। साल की अच्‍छी शुरूआत की कामना लेकर यहां के मंद‍िरों में सुबह से ही लोगों की भीड़ लगी रही और देर सायं तक लोगों ने मंद‍िरों में अच्‍छे भव‍िष्‍य की कामना की।  वहीं  मंदिर में हवन व लंगर का आयोजन किया गया।  कड़ाके की ठंड के बाद भी श्रद्धालुओं ने कतारों में खड़े होकर मां के दर्शन किए। शहर के मठिया देवी, पंडाबाग, गुरुगांव देवी मन्दिर, भोलेपुर हनुमान मन्दिर, फतेहगढ़ के सेन्ट्रल जेल पाल नगला में शिव-शक्ति महाकाल मन्दिर, जेएनबी रोड़ पर गमा देवी मन्दिर आदि प्रमुख मन्दिरों में भीड़ नजर आयी| कई जगह सुन्दर कांड का आयोजन भी किया गया|