फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) जिला प्रशासन के संज्ञान में आया की ब्रिक प्लांट तालाब की भूमि में बना है| जिसकी जाँच के लिये बुधवार को बसपा नेता के ब्रिक प्लांट की भी पैमाइश जिला प्रशासन की तरफ से करायी गयी| जिससे ब्रिक प्लांट के निकट काफी लोग एकत्रित रहे|
नगर मजिस्ट्रेट दीपाली भार्गव के नेतृत्व में सीओ अरुण कुमार के साथ ही राजस्व विभाग की टीम व पुलिस फोर्स की मौजूदगी में ब्रिक प्लांट का ताला खोला गया| इसके बाद उसकी करायी गयी| अधिकारियों नें पूरे प्लांट की पैमाइश के बाद उसे फिर सील कर दिया| नगर मजिस्ट्रेट दीपाली भार्गव ने बताया की पैमाइश करायी गयी है| नियत प्राधिकारी की तरफ से बीते 23 दिसंबर को नोटिस चप्सा कराकर भूमि स्वामित्व सम्बन्धी अभिलेख जैसे बैनामा, इंतखाब, खसरा, खतौनी तथा स्वीकृत मानचित्र मांगे गये थे|लेकिन वह नही दिखा सके| जिसके चलते पैमाइश की प्रक्रिया की गयी|