जिंगल बेल जिंगल बेल, जिंगल ऑल द वे….

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) बीती रात घड़ी के कांटों ने जैसे ही 12 बजाए, शहर के चर्च प्रभु यीशु के जन्म की बधाइयों से गूंज उठे। लोगों ने गले मिलकर एक दूसरे को मेरी क्रिसमस की बधाई दी। रात में ही केक काटा और प्रभु के आगमन की खुशी में कैरल गाए। समाज के लोगों ने जमकर आतिशबाजी छुड़ाई।  जगह-जगह जिंगल बेल जिंगल बेल, जिंगल ऑल द वे…. बजाया गया| सुबह गिरजाघरों में प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया|
क्रिसमस डे की पूर्व संध्या पर मसीह समाज के लोग विशेष तैयारियों में लगे रहे। सीएनआई चर्च बढ़पुर, पुराना जिला अस्पताल स्थित क्राइस्ट चर्च, सीएनआई सिटी चर्च, सीएनआई रखा चर्च और सीएनआई ऑल सोल्स चर्च फतेहगढ़ को रंगबिरंगी झालरों गुब्बारों से सजाया गया।
चर्च में क्रिसमस ट्री भी सजाया गया। बेकरियों पर समाज के लोगों ने वनीला, प्लम, पाइन एप्पल, चॉकलेट, स्ट्राबेरी, ब्लैक फॉरेस्ट और बटर स्कॉच केक खरीदा। घरों में गुझिया, डोनट, खुजरिया, शक्कर पारा, बाजरा व गुड़ के मालपुवा आदि पकवान बनाए गऐ।  पादरी जयपाल मेसी नें बढ़पुर के सीएनआई चर्च में सुबह 9 बजे प्रार्थना करायी| उन्होंने 2 बच्चों का 32 वां भी कराया| उन्होंने कहा पिछले दो साल कोरोना के चलते खुलकर प्रार्थना नही हो पायी थी लिहाजा इस बार सभी नें एकत्रित होकर प्रभु ईशु से प्रार्थना की गयी|
इटली की महिला बनी आकर्षण का केंद्र
बढ़पुर सीएनआई चर्च में प्रार्थना सभा के दौरान इटली निवासी एरिस पंहुची| उन्होंने भी प्रार्थना की| एरिस शहर के मोहल्ला नई बस्ती निवासी अंकित गुप्ता की घर आयीं हैं |