पुलिस कर्मी नें व्यापारी के हड़पे 12 लाख, एफआईआर दर्ज

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) बिल्डिंग मटेरियल दुकानदार से पुलिस कर्मियों नें 12 लाख की ठगी कर ली| व्यापारी ने मामले में प्राथमिकी पंजीकृत करायी है| पुलिस मामले की छानबीन कर रही है|
शहर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नरायनपुर निवासी अंकेश कुमार कटियार नें एफआईआर पंजीकृत करायी ह| जिसमे कहा कि उनकी इटावा-बरेली हाई-वे पर बिल्डिंग मटेरियल की दुकान है| बीते दो साल पहले अंकित द्विवेदी उर्फ हिमांशु व उमापति सिंह नें सौदा किया| उमापति पुलिस में है और विभिन्य मंत्रियों की सुरक्षा में रहता है| उसने ईट, सीमेंट, सरिया, मौरम मिट्टी आदि का सौदा किया तथा धीरे-धीरे वह लोग 13 लाख का सामान ले गये, जो उस समय छिवरामऊ कन्नौज में महिला चिकित्सालय का निर्माण करवा रहे थे। आरोपी शशांक एंटरप्राइजेज नाम से फर्म से व्यापार करते हैं तथा उसी नाम से बिलिंग करते हैं। उक्त सामान के भुगतान के संबंधों में अंकित द्विवेदी उर्फ हिमाशु द्विवेदी ने फर्म के नाम से तथा उमापति सिंह ने अपने खाते की हस्ताक्षरीत ब्लैक चेके दी तथा कहा कि जब मैं आपका रूपये वापस कर दूँ तो अपनी अपनी चेके वापस ले लूंगा। शुरू में उमापति सिंह ने अपने खाते से गूगल पे के द्वारा बीस हजार तथा पचास हजार रुपए दिए कुल मिलाकर सतह हजार रुपये वापस किए हैं तथा अभी भी बारह लाख तीस हजार बाकी है जो अभी भी वापस नहीं किये है। जो कि अंकित द्विवेदी उर्फ हिमांशु द्विवेदी वा उमापति वापस नहीं कर रहे हैं। उमापति ने अपना परिचय दिया कि वह उत्तर प्रदेश पुलिस में है और विभिन्न मंत्रियों की सुरक्षा में हैं । जो अपने प्रभाव से अंकित द्विवेदी उर्फ हिमांशु द्विवेदी को सरकारी काम के ठेके दिलवाते है और अंकित ऊर्फ हिमांशु द्विवेदी के काम करता है। तथा होने वाले लाभ को आधा-आधा भाग में दोनों लोग आपस में बाँट लेते हैं। अंकित उर्फ हिमांशु द्विवेदी ने यह बताया कि वह अपने पिता के नाम से फर्म चलाते हैं और व्यापार करते हैं तथा अपने पिता की फर्म की चेक पर स्वयं हस्ताक्षर बनाकर कूट रचना से अपराध किए है। आरोपियों से जब पैसे मांगे तो जान से मारनें की धमकी देते है| एफआईआर की जाँच अवर निरीक्षक सुनील कुमार को दी गयी है| शहर कोतवाल विनोद कुमार शुक्ला नें बताया कि मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है| जाँच की जा रही है|