सड़क पर संदिग्ध डिब्बा पड़ा होनें से मचा हड़कंप

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) सड़क किनारे एक संदिग्ध डिब्बा कई घंटों से पड़ा होनें से मौके पर भीड़ लग गयी| सूचना पर पंहुची पुलिस नें छानबीन की तो डिब्बा एक कोरियर कम्पनी का निकला जो गिर गया था| पुलिस नें डिब्बा कम्पनी के कर्मचारी को सौंप दिया| जिसके बाद पुलिस नें राहत की साँस ली|
शहर कोतवाली के लोहाई रोड़ स्थित पालिकाध्यक्ष वत्सला अग्रवाल के आवास के निकट सड़क किनारे एक सफेद रंग का डिब्बा तकरीबन पांच घंटे से पड़ा था| जब लोगों का ध्यान उसकी तरफ गया तो हड़कंप मच गया| लोगों में तरह-तरह की बातें होनें लगी| कोई उसके भीतर बम बता रहा था तो कोई इंसान का सिर बंद होनें की अफवाह उड़ा रहा था| मौके पर भी बड़ी संख्या में भीड़ एकत्रित हो गयी| पांच घंटे बाद भीड़ सीओ सिटी प्रदीप सिंह कोतवाली पुलिस के साथ मौके पर आ गये| उन्होंने छानबीन की| इसी बीच एक कोरियर कम्पनी का कर्मी मौके पर पंहुचा और उसने पुलिस को बताया कि डिब्बा उसकी कम्पनी का है जो गिर गया था| पुलिस नें डिब्बे को उसे सौंप दिया| जिसके नबाद राहत किस सांस ली| लेकिन पुलिस नें उसे बिना खोले ही सौंप दिया इसको लेकर जब मीडिया नें सबाल किया तो पुलिस बगलें झाँकने लगी| सीओ सिटी नें बताया कि पुलिस संदिग्ध डिब्बे की सूचना पर पंहुची थी | जाँच में डिब्बा कोरियर कम्पनी का निकला जो गिर गया था| उसे सौंप दिया गया है|