पुलिस मुठभेड़ में बदमाश ‘देवेन्द्र’ हुआ ढेर, दर्ज थे 21 केस

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) बीती देर रात हुई मुठभेड़ में शातिर बदमाश की पुलिस की गोली लगनें से मौत हो गयी| पुलिस ने उसके पास से नाजायज पिस्टल व बाइक आदि बरामद की है| उसके ऊपर हत्या, लूट सहित कुल 21 मुकदमें दर्ज थे|
पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के अनुसार कोतवाल कायमगंज जेपी पाल, एसओजी प्रभारी अशोक कुमार व सर्विलांस प्रभारी जगदीश भाटी की कायमगंज के टेड़ीकोन चौराहे के निकट शातिर देवेन्द्र उर्फ पिंकू पुत्र रामचंद्र निवासी पिरायमपुर पैरोल विशुनगढ़ कन्नौज व हाल पता चाँदपुर फर्रुखाबाद के साथ हो गयी| जिससे बदमाश देवेन्द्र के गोली लगनें से वह गंभीर रूप से घायल हो गया| उसे पुलिस नें सीएचसी में भर्ती कराया| जहाँ से हालत गंभीर होनें पर उसे लोहिया अस्पताल रिफर कर दिया गया| लोहिया अस्पताल में पंहुचनें पर देवेन्द्र को मृत घोषित कर दिया गया| सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा खुद लोहिया अस्पताल पंहुचे और जानकारी ली|
रिटायर्ड एडीएम व कोटेदार की हत्या में था आरोपी था देवेन्द्र
कासगंज के पटियाली निवासी रिटायर्ड एसडीएम रामवतार गुप्ता की हत्या में अप्रैल 2016 को कर दी गयी थी| जिसमे 5 नामजद और 3 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था| इसी मामले के आरोप में देवेन्द्र को पुलिस नें 7 जून 2016 को गिरफ्तार किया था| 14 मार्च 2019 को चाँदपुर निवासी कोटेदार रामनरेश दुकान से गायब हो गए थे और 15 मार्च को अपहरण का मुकदमा दर्ज किया गया था।17 मार्च को आवास विकास स्थित सेंट जेवियर्स स्कूल के निकट रहने वाले एके पाठक के आवास के बाहर नाले में एक फट्टा (राशन की बोरियों से बने) से दुर्गंध आने पर मोहल्लेवालों ने सफाई कर्मचारी को बुलवाया। सफाई कर्मचारी ने नाले में पड़े फट्टा को उठाकर खोला तो रामनरेश तिवारी की लाश निकली। इस मामले में भी पुलिस नें 25 हजार के ईनामी बदमाश देवेन्द्र को गिरफ्तार कर जेल भेजा था|