30 वीं मंडलीय खेलकूद प्रतियोगिता का जोरदार आगाज

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) फतेहगढ़ पुलिस लाइन मैदान में 30 वीं मंडलीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया गया| जिसमे जनपद के साथ ही साथ अन्य जनपदों के खिलाड़ी छात्र-छात्राओं नें प्रतिभाग किया|
प्रतियोगिता का शुभारम्भ मुख्य अतिथि सांसद मुकेश राजपूत के साथ ही डीएम संजय कुमार सिंह, सीडीओ एम अरुन्मोली, मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक राजेश कुमार वर्मा, उप शिक्षा निदेशक (डायट) प्राचार्य विजय पाल सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी लाल जी यादव, वित्त एवं लेखाधिकारी छत्रपाल वर्मा आदि नें दीप प्रज्वलित कर व गुब्बारे छोड़कर प्रतियोगिता का श्रीगणेश किया |
इसके उपरांत ही सरस्वती शिशु मन्दिर सेनापति के बैंड के साथ सभी जनपदों की टीमों नें मार्कपास्ट किया| नीरज शुक्ला व उनकी टीम द्वारा स्वागत गीत गाया गया| इसके उपरांत सांसद व जिलाधिकारी की मौजूदगी में जूनियर स्तर के बालक व बालिकाओं की 200 मीटर दौड़ करायी गयी| जिसमे प्रथम, द्वितीय व तृतीय आनें आये विजेताओं को मेडल पहनाकर व प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया गया| कार्यक्रम का संचालन आकाश मिश्रा नें किया| जिला स्काउट मास्टर सुधीर कुशवाह के नेत्रत्व में सिविलियन विद्यालय कन्या रंगसाजान के छात्रों नें गाइड बैंड का प्रदर्शन किया| प्रतियोगिता में कान पुर नगर कानपुर देहात,औरैया, इटावा, कन्नौज, और फर्रुखाबाद जनपदों से प्रथम विजेता के रूप इ प्रतिभाग किया| निर्णायक मंडल में प्रबल पाठक , जगदीश बघेल, अतुल कटियार, संजीब यादव सौरभ शर्मा आदि रहे|