संकिसा व नीवकरोरी के विकास की कार्यवाही तेज

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद संवाददाता) सरकार की मंशा के अनिरूप जिला प्रशासन नें भी कमर कस ली है| सोमवार को जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह नें मौके पर हालत देखकर विकास कार्य में तेजी लानें के निर्देश दिये|
दरअसल मेरापुर के बौद्ध तीर्थ स्थल संकिसा व मोहम्मदाबाद के बाबा नीम करोरी धाम के आस-पास विकास कार्य होना है| जिसको लेकर सरकार भी गंभीर है| खुद सीएम योगी आदित्यनाथ नें संकिसा की एक जनसभा में विकास की गंगा बहानें की घोषणा की थी| लिहाजा अब उनकी घोषणा कोजिला प्रशासन अमलीजामा पहनानें के प्रयास में जुटा है| सोमवार को खुद जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह, एसडीएम संजय कुमार सिंह आदि अधिकारियों नने संकिसा व नीम करोरी धाम का निरीक्षण किया| डीएम नें नीम करोरी मन्दिर के आस-पास बेहतर ज़न सुविधाओं कराने हेतु विचार कर कार्यवाही अमल में लाई जाए। सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान देनें के निर्देश दिये। नीमकरोरी मंदिर तक जाने वाले मार्ग से अवैध अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए।