अध्यापक ही होते छात्रों के रोल माँडल

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद संवाददाता) विद्यालय के वार्षिकोत्सव पर पंहुचे अपर अपर मुख्य सचिव श्रम एवं सेवायोजन विभाग सुरेश चन्द्रा नें शिक्षकों को छात्रों का रोल माँडल बताया| इसके साथ ही हाई इस्कूल व इंटर के पास करनें वाले छात्रों को प्रमाण पत्र भी वितरित किये|
स्वर्गीय पंडित विद्या भूषण शर्मा की स्मृति में कस्बे के महेश नगर स्थित भारतीय इंटर कालेज का 70 वां वार्षिकोत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया| कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पंहुचे अपर मुख्य सचिव सुरेश चन्द्रा नें कहा कि बिना मेहनत से नकल से जो छात्र आगे बढ़ता है वह किसी काम का नही होता| मेंहनत करके आगे बढने वाला छात्र हमेशा प्रगति के रास्ते पर आगे बढ़ता है| उन्होंने कहा कि छात्रों को सही मार्ग दर्शन की जरूरत है| उन्होंने कहा छात्र का मन जिस काम में लगे उसमें आगे बढ़ना चाहिए| उन्होंने विद्या भूषण शर्मा की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया| भारतीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य ज्ञान प्रकाश शर्मा ने अपर प्रमुख सचिव को प्रबंधक राजेंद्र मिश्रा ने सिटी मजिस्ट्रेट दीपाली भार्गव को भी स्मृति चिन्ह किया| कार्यक्रम आयोजक कालेज के प्रबन्धक कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष मृत्युंजय शर्मा आदि रहे|
व्लाक में ली बैठक
अपर मुख्य सचिव नें विकास खंड मोह्म्म्मदाबाद के कार्यालय में अधिकारियों और रोजगार सेबकों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये|

ब्लॉक परिषद में 20 मिनट सिटी मजिस्ट्रेट सीटीओ sdm वीडियो अशोक कुमार द्विवेदी से वार्ता की सेवक रोजगार ओं को का सेवा में कार्य करने का अवसर दें वोटर लिस्ट के बारे में जानकारी ली जमीन संबंधी विरासत के बारे में भी कुछ बातें पूछे
[21:50, 16/11/2022] Jni News: मुख्य बात यह है वीडियो के कार्यालय में टॉयलेट करने गए गंदा पाकर कहां वीडियो तुम सबके टॉयलेट अच्छी तरीके से बनवाते हो तुम्हारा टॉयलेट अच्छा नहीं है इससे अच्छा बनवा जी
[21:51, 16/11/2022] Jni News: भारतीय इंटर कॉलेज महेश नगर में मुख्य अतिथि सुरेश चंद्र अपर मुख्य सचिव के कार्यक्रम के संयोजक मृत्युंजय शर्मा इसी क्रम में भारतीय इंटर कॉलेज के प्रबंधक राजेंद्र मिश्रा स्वर्गीय पंडित विद्या भूषण शर्मा की मूर्ति पर माल्यार्पण कर बच्चों के संस्कृत कार्यक्रम भी हुए विद्या लोचन किताब का अवलोकन किया कक्षा 10 के छात्र में परीक्षा उत्तीर्ण होने पर प्रमाण पत्र वितरण किए फर्स्ट सेकंड थर्ड इसी तरीके से कक्षा 12 के लड़कों को उत्तीर्ण होने पर प्रमाण पत्र मुख्य अतिथि बच्चों को वितरण की 100 मीटर दौड़ लड़का लड़कियों को भी प्रमाण पत्र वितरण किए
[21:51, 16/11/2022] Jni News: भारतीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य ज्ञान प्रकाश शर्मा ने मुख्य अतिथि को स्मृत चिनहट किया इसी तरीके से भारतीय इंटर कॉलेज के प्रबंधक राजेंद्र मिश्रा ने सिटी मजिस्ट्रेट नगर में स्टेट को भी स्मृति चिन्ह भेंट किए