रबी फसलों की बुवाई से पूर्व भूमिशोधन व बीजशोधन

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) रबी फसलों की बुबाई शुरू हो चुकी है, खेत की तैयारी करते समय यह जानकारी होना आवश्यक है कि खेत की तैयारी के समय मिट्टी के अन्दर रहने वाले कीट एवं रोगों बीजों से फैलने वाल रोगों का नियंत्रण कैसे हो|
जिला कृषि अधिकारी नें बताया कि दीमक, गुजिया, कटवर्म, सफेद गिडार, वायर वर्ग, जड़ गाँठ नेमाटोड आदि अनेक प्रकार के कीट भूमि के अन्दर पाये जाते है| खेत की तैयारी के समय ही इनका नियंत्रण करना नितान्त आवश्यक है| इसके नियंत्रण के लिए प्रति हेक्टेयर के हिसाब से 2.5 से 3 किग्रा० न्यूवेरियावैसियाना 1 प्रति0 डब्ल्यू०पी० को 70 से 75 किलोग्राम सडी नम गोवर की खाद में मिलाकर किसी छायादार स्थान पर ढककर एक सप्ताह तक रखकर अन्तिम जुताई के समय सायंकाल मिट्टी में मिला देना चाहिए अथवा रसायनिक नियंत्रण के लिए कारटाप हाइड्रोक्लोराइड 4 प्रति० जी०आर० को 18 से 20 किग्रा० प्रति हेक्टेयर के हिसाब से खेत की जुताई के समय मिट्टी में मिला दें।