सपा देती थी गुंडों व माफियाओं को संरक्षण

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) रविवार को आयोजित किये गये व्यापारी महासम्मेलन का आयोजन किया गया| जिसमे पंहुचे योगी सरकार के आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल नें सपा पर जमकर हमला बोला| उन्होंने कहा की सपा की सरकार में व्यापारी सुरक्षित नही था| वहीं सपा की सरकार में गुंडों और माफियाओं को संरक्षण दिया जाता था|
शहर के एक गेस्ट हॉउस में आयोजित व्यापारी महासम्मेलन में मंत्री व उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन के अध्यक्ष नितिन अग्रवाल नें कहा कि योगी सरकार नें गुंडों माफियाओं को या तो प्रदेश से बाहर किया नही तो जेल भेज दिया है| अराजकता के चलते व्यापारी प्रदेश में आने से डरते थे। लेकिन आज योगी सरकार में व्यापारी पूरी तरह सुरक्षित है| उन्होंने कहा कि वह व्यापारियों की मांगों को सरकार तक पंहुचायेंगे| उन्होंने नसीहत देकर कहा कि अब व्यापारी भी राजनीति की तरफ रुख करें , हर घर से एक व्यापारी राजनीति में उतरे|
बीजेपी सरकार सबका साथ और सबका विकास पर काम कर रही इसलिए दोबारा सत्ता में वापस आयी है| लेकिन सपा सरकार में कुछ लोगों को खुश करने के लिए योजनाएं बनायीं जाती थीं। उन्होंने कहा व्यापारियों को चुपचाप समर्थन नहीं करना है, डंके की चोट पर बीजेपी के समर्थन में खड़ा होना है| है। एमएलसी अशोक अग्रवाल ने कहा व्यापारी लोगों की जरूरतों को समझता है व्यापारी से बेहतर आम लोगों के लिए नेता और जनप्रतिनिधि नहीं हो सकता है, उनका प्रयास रहेगा कि व्यापारी अधिक से अधिक राजनीति में आए।
सम्मेलन के बहानें वैश्यों में दिखाई धमक
फर्रुखाबाद विकास मंच के संस्थापक मोहन अग्रवाल आगामी नगर पालिका का चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहें है| लिहाजा रविवार को आयोजित हुये सम्मेलन में मोहन नें व्यापारियों के बीच अपनी धमक दिखायी| मंत्री भी सफल कार्यक्रम के लिये मोहन की पीठ थपथपा गये|
मंत्री को दिया ज्ञापन
उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन के उपाध्यक्ष मोहन अग्रवाल नें मंत्री को ज्ञापन सौंपा| जिसमे अतिक्रमण को लेकर शिकायत की गयी थी| जिसमे कहा गया कि रेलवे रोड़ की नाली और सड़क निर्माण का अभी तक पता नही है| पहले टूटी पड़ी सड़क को दुरस्त किया जाए| उसके लाइट,पानी आदि मुलभूत सुबिधाओं को सुधार जाये| ताकि व्यापारियों को सहूलियत रहे| इसके साथ जिले में आलू फैक्ट्री, टेक्सटाइल पार्क का निर्माण की मांग रखी गयी | अध्यक्षता सन्नू गंगवार ने की| संचालन वैभव सोमवंशी व संचालन वैभव सोमवंशी नें किया|