फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) शनिवार को जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह के निर्देश पर समस्त तहसीलों में कृषि विभाग एवं अन्य विभाग के अधिकारियों की संयुक्त टीम गठित कराते हुए छापेमार कार्यवाही की गयी| कुल 31 दुकानों के निरीक्षण में 3 खाद दुकानों में खामियां मिली जिन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया|
जाँच कमेटी नें छापे के दौरान उर्वरकों के 15 नमूने संग्रहित किये गये एवं 31 प्रतिष्ठानों पर छापा मारा। नमूनों को जाँच हेतु प्रदेश की प्रयोगशालाओं में भेजा जाएगा| परीक्षण परिणाम अमानक पाये जाने पर लाइसेंस निरस्तीकरण के साथ ही विधिक कार्यवाही भी सुनिश्चित की जाएगी। जाँच के समय समुचित अभिलेख न दिखाने के कारण जिला कृषि अधिकारी द्वारा तत्काल प्रभाव से 3 विक्रेताओं का लाइसेंस निलम्बित कर दिया गया है, साथ ही पीसीएफ वफर गोदाम बधार को अभिलेख न दिखाने के कारण कारण बताओ नोटिस जारी किया गया| जबकि मेसर्स शिवम खाद एवं बीज भण्डार लुकुटपुरा मोहम्मदाबाद में जाँच के समय प्रतिष्ठान खुले होने के बावजूद आवश्यक अभिलेख नहीं दिखाये गये। मेसर्स जय माँ गंगा ट्रेडर्स मुरहास कन्हैया में जाँच के समय प्रतिष्ठान खुले होने के बावजूद आवश्यक अभिलेख नहीं दिखाये गये। मेसर्स प्रिन्स खाद भण्डार पटटीखुर्द जाँच के समय आवश्यक अभिलेख नहीं दिखाये गये। जिससे तीनों दुकानों के लाइसेंस निरस्त कर दिये गये|
जिला कृषि अधिकारी बीके सिंह कहा कि किसानों के हित को ध्यान में रखते हुए छापे की कार्यवाही आगे जारी रहेगी, साथ ही पॉश मशीन द्वारा स्टॉक एवं बिक्री रजिस्टर जो जिला कृषि अधिकारी कार्यालय द्वारा प्रमाणित कर विक्रेताओं को दिया जाता है, सभी प्रतिष्ठानों पर रखना अनिवार्य है। इफको की डीएपी रैक से 37500 बोरी आज सहकारी समितियों, एग्री जंक्शन एवं आईएफएफडी केन्द्रों को भेजी जा रही है। जनपद में उर्वरक लगातार प्राप्त हो रहा है. कृषक संतुलित मात्रा में आवश्यकतानुसार ही उर्वरकों का प्रयोग करें।