जिले की सीमा पर पलटा टैम्पों, दुधमुहे की मौत

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(अमृतपुर संवाददाता) भाई दूज पर अपने पिता के साथ मायके आ रही विवाहिता के दूधमुहे बालक की उस दौरान मौत हो गयी जब टैम्पों अनियंत्रित होकर पलट गया| बालक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया|
दरअसल भैयादूज के चलते डग्गामार वाहन क्षमता से कई अधिक सबारियों को लेकर चल रहे थे| जिससे सबारियों की जान का खतरा बना रहा| लेकिन शाम होते अनहोनी हो गयी| अमृतपुर थाना क्षेत्र की सीमा गूजरपुर में जरीयपुर से सबारियां भूसे की तरफ भरकर ला रहा टैम्पों उस समय पलट गया जब उसका एक पहिया ही निकल गया | टैम्पों में जनपद शाहजहाँपुर जलालाबाद के कलेक्टरगंज निवासी अर्चना अपने पति दिलीप के साथ पिता रामू पुत्र रामेश्वर निवासी करनपुर दत्त थाना अमृतपुर के घर आ रही थी| टैंपो पलटनें से अर्चना का 7 माह के पुत्र शिवम की हालत नाजुक हो गयी| उसी लोहिया अस्पताल भेजा गया| जहाँ से परिजन उसे आवास विकास के एक निजी नर्सिग होम लेकर गये| जहाँ बालक शिवम को मृत घोषित कर दिया| अर्चना पिता रामू के साथ अपने मायके आ रही थी| थानाध्यक्ष संत प्रकाश पटेल ने बताया कि घटना थाना मिर्जापुर क्षेत्र की है| लिहाजा कार्यवाही भी मिर्जापुर पुलिस ही करेंगी| परिवार वालों को सूचना दे दी गई वह लोग मौके पर पहुंच गये|