बेसिक शिक्षा के बाबुओं की कारगुजारियों की जांच शुरू

Uncategorized

फर्रुखाबादः आयुक्त कानपुर मंडल के निर्देष पर जिला विकास अधिकारी अषोक कुमार सिंह चंद्रौल ने बेसिक षिक्षा अधिकारी कार्यालय के लिपिकों के वर्षों से एक ही पटल पर जमे रहने और नियुक्ति पेंषन आदि के मामलों में मनमानी करने के आरोपों की जांच शुरू कर दी है।

डीडीओ ने अभिलेख तलब किये

मंगलवार को श्री चंद्रौल ने बेसिक षिक्षा अधिकारी कार्यालय जाकर षिकयती पत्र में दिये गये तथ्यों के विषय में जानकारी की ।बीएसए डा. कौषल किषोर के न मिलने पर उन्होंने सहायक लेखाधिकारी साहित्य कटियार से भेंट कर उनको आवष्यक अभिलेख व पत्रावलियां उपलब्ध कराने संबंधी बीएसए को संबोधित पत्र प्राप्त कराया।

श्री चंद्रौल ने बताया कि षिकायत की विस्तृत जांच की जायेगी। षिकायतें काफी गंभीर प्रकृति की हैं। दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की संस्तुति की जायेगी। विदित है कि षिकायती पत्र में एक ही षिक्षक की मृत्यु के क्रम में कई कई मृतक आश्रितों को नौकरी देने जैसे कई रोचक रहस्यों का भी पर्दा फाष किया गया है।