फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) मंगलवार को श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना फर्रुखाबाद द्वारा क्षत्रिय समाज मिहिरभोज प्रतिहार की जयंती के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया| कार्यक्रम में क्षत्रियों के इतिहास पर वक्ताओं नें अपने विचार रखे| वहीं क्षत्रिय युवाओं को नशे एवं गलत कृत्यों से दूर रहने की नसीहत दी गयी|
शहर के आवास विकास एस्थित एक गेस्ट हाउस में आयोजित सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रुप में करणी सेना प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह रघुवंशी पंहुचे| उन्होंने कहा कि इतिहास संरक्षण पर बल देते हुए सामाजिक पृष्ठभूमि को मजबूती प्रदान करने की बात कही। जनपद औरैया में 35 से अधिक करणी सैनिकों पर दर्ज मुकदमों पर कहा कि प्रशासन को अल्टीमेटम देते हुए 2 दिन में मुकदमा वापस लेने की चेतावनी दी। साथी प्रशासन पर हिटलर शाही रवैया अपनाने का आरोप भी लगाया। प्रदेश अध्यक्ष ने मुकदमे वापसी ना होने पर औरैया से लेकर लखनऊ स्तर तक आंदोलन करने का एलान किया। उन्होंने कहा कि जल्द ही औरैया पहुंचेंगे और इस लड़ाई को धार देंगे| प्रदेश अध्यक्ष ने फर्रुखाबाद का नाम बदलकर भीस्मनगर करने की भी मांग की। पूर्व सांसद व कार्यक्रम अध्यक्ष मुन्नू बाबू ने कहा कि समाज को एकजुट होकर अपनी राजनीतिक ताकत का एहसास कराना चाहिए| उन्होंने कहा कि समाज के युवाओं को नशे एवं गलत कृत्यों से दूर रहना चाहिए। अभी समाज एकजुट नहीं है और इतिहास को संरक्षित करने के प्रति ध्यान नहीं दे पा रहा है। अगर समाज का इतिहास ही सुरक्षित नहीं रहेगा तो आने वाला भविष्य कैसे सुरक्षित हो सकता है। विशिष्ट अतिथि अनिल प्रताप सिंह, ज्ञानेंद्र सिंह, जितेंद्र सिंह, दिनेश तोमर, देवपाल, महेशपाल सोमवंशी ने भी अपने विचार व्यक्त किए। जिलाध्यक्ष मंथन ठाकुर ने सभी का स्वागत किया| शिवम, सत्यभान , गौरव, उत्कर्ष आदि ने व्यवस्था देखी|