आतिशबाजी भंडारण के मानक में लापरवाही पर कार्यवाही तय

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई बैठक में आतिशबाजी की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी| जिसमे डीएम नें कहा कि आतिशबाजी के भंडाराण में लापरवाही पर कार्यवाही होगी|
डीएम संजय कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा की अध्यक्षता में आयोजित हुई समीक्षा बैठक में निर्देश दिये गये की सभी उप जिलाधिकारी एवं क्षेत्राधिकारी पुलिस को आतिशबाजी लगने वाले स्थानों एवं भंडारण स्थलों का स्वयं निरीक्षण कर मानक पूर्ण करायें। उन्होंने कहा कि मानक में लापरवाही किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं की जाएगी । सभी मजिस्ट्रेट यह सुनिश्चित कराएं की आबादी की क्षेत्रों में पटाखों का अवैध भंडारण किसी भी दशा में न पाये जाए। आतिशबाजी के स्थाई एवं अस्थाई विक्रेता अपने कर्मचारियों को विस्फोटक बचाव नियम का अध्ययन अवश्य कराएं ताकि कोई अनहोनी घटना ना हो सके। बैठक में अपर जिला अधिकारी सुभाष चंद्र प्रजापति, अपर पुलिस अधीक्षक अजय प्रताप, समस्त उपजिलाधिकारी समस्त क्षेत्राधिकारी व आतिशबाजी थोक विक्रेता आदि उपस्थित रहे।