फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) शनिवार को जिला जेल की बेहतर भोजन व्यवस्था के लिये अधीक्षक को आईएसओ प्रमाण पत्र सौंपा गया| जिला जेल की भोजन व्यवस्था की कई बार तारीफ हो चुकी है|
कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह, सीडीओ एम अरुन्मोली, एडीएम सुभाष चंद्र प्रजापतिआदि नें जिला कारागार फतेहगढ़ को फूड सेफ्टी मैनेजमेंट सिस्टम में ISO 22000:2018 (अंतरराष्ट्रीय) प्रमाण पत्र जिला जेल के अधीक्षक भीम सेन मुकुंद को सौंपा| (QACS) इंटरनेशनल प्रा०लि० नई दिल्ली के निर्देशक अंशुल अरोरा नें यह प्रमाण पत्र डीएम को सौंपा| जिसके बाद डीएम ने उसे जेल अधीक्षक को ससम्मान प्रदान किया| सेन्ट्रल जेल के वरिष्ठ जेल अधीक्षक कार्यक्रम में जेल अधीक्षक भीमसैन मुकुंद द्वारा भोजन व्यवस्था में सुधार की एक यात्रा का वर्णन पीपीटी के मध्यम से किया| जेल अधीक्षक द्वारा बताया गया की कैसे-कैसे इसमें जिलाधिकारी महोदय के मार्गदर्शन में कार्य करके ये उपलब्धि हासिल की गयी। दिल्ली से आये अंशुल अरोरा निदेशक, QACS प्रा०लि०, ई. मोहम्मद इमरान खान ऑडिटर द्वारा भी जिला जेल की भोजन व्यवस्था की तारीफ की गयी ।