अमृत योजना की आपत्तियों पर 14 से 19 अक्टूबर तक होगी सुनवाई

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) केंद्र सरकार की अमृत योजना के तहत 6 दिन आपत्तियों एवं सुझाव के लिये रखे गये हैं|| 14 से 19 अक्टूबर तक आपत्ति को सुना जायेगा|
नगर मजिस्ट्रेट दीपाली भार्गव नें बताया कि 14 अक्टूबर से 19 अक्टूबर तक फतेहगढ़ के आफिसर्स क्लब फतेहगढ़ में आपत्ति व् सुझाब पर सुनवाई की जायेगी| आपत्तिका विवरण कलेक्ट्रेट परिसर, सातनपुर मंडी कार्यालय, विनियमित क्षेत्र , आफिसर्स क्लब फतेहगढ़, नगर पालिका परिषद फर्रुखाबाद, जिला पंचायत, बस अड्डा फर्रुखाबाद, कार्यालय नायब तहसीलदार सर्वे, पांचाल घाट व ऑन लाइन एनआईसी की बेबसाइट पर भी देखा जा सकता है| एनआईसी की बेबसाइट से मानचित्र एवं आपत्तियों का विवरण अपलोड किया जा सकेगा| नगर पालिका परिषद द्वारा प्रतिदिन नगर में एलाउंसमेट भी कराया जायेगा|