फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) रविवार को पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर (अटेवा) द्वारा एक सम्मेलन का आयोजित किया गया| जिसमे पुरानी पेंशन बहाली ना होनें पर आर-पार की लड़ाई लड़ने की हुंकार भरी गयी|
बढपुर स्थित एक गेस्ट हाउस में आयोजित ‘अटेवा’ द्वारा आयोजित कार्यक्रम में पंहुचे संगठन के प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार बंधू ने पुरानी पेंशन बहाली के लिए हुंकार भरी। उन्होंनें कहा कि देश के प्रधानमंत्री का मंत्र एक देश, एक विधान के उलट न्यायपालिका और विधायिका में पुरानी पेंशन व्यवस्था है और कार्यपालिका में नई पेंशन व्यवस्था लागू की गई है। हजारों पेंशन विहीन की उपस्थिति में विजय बंधू ने कहा कि शीघ्र पुरानी पेंशन बहाल नहीं की गई तो राजधानी दिल्ली में बहुत बड़ा आंदोलन किया जाएगा,पुरानी पेंशन बहाली के लिए आर पार की लड़ाई लड़ी जायेगी और पेंशन लेकर ही रहेंगे।उन्होंने कहा कि यदि सरकार नहीं चेती तो इसका जवाब 2024 के चुनाव में दिया जायेगा। संचालन प्रवक्ता हिमांशू शुक्ला व वैभव सोमवंशी ने किया । आयोजक ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी, सुनील कुमार, जिलाध्यक्ष नरेंद्र जाटव, फूल सिंह, विमलेश शाक्य, देवेंद्र कुमार, हिमांशू शुक्ला, सुधीर पाल, जितेंद्र मधुरिया आदि रहे|