भारतीय रोड कांग्रेस का 81वां अधिवेशन आज,सीएम योगी करेगे उद्घाटन

LUCKNOW UP NEWS सामाजिक सुविधाएँ

लखनऊ:भारतीय रोड कांग्रेस का चार दिवसीय 81वां अधिवेशन लखनऊ में आज से प्रारंभ होगा। आठ से ग्यारह अक्टूबर तक इस अधिवेशन में देश तथा प्रदेश की रोड कनेक्टिविटी को और बेहतर तथा सुदृढ़ करने के लिए देश-विदेश के 1500 से अधिक प्रतिनिधि सड़क तथा सेतु निर्माण पर चर्चा करेंगे।यूपी को अखिल भारतीय रोड कांग्रेस की मेजबानी करने का पांचवीं बार मौका मिला है। आइआरसी का अधिवेशन वर्ष 1934 में शुरू हुआ था। उप्र में आइआरसी का यह पांचवां अधिवेशन होगा। इससे पहले उत्तर प्रदेश वर्ष 1937, 1985,1995 व 2011 में आइआरसी के अधिवेशन की मेजबानी कर चुका है।

प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ  के साथ केन्द्रीय केंद्रीय सड़क,परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी शाम चार बजे इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान गोमतीनगर में इसका शुभारंभ करेंगे। कार्यक्रम में केंद्रीय सड़क,परिवहन व राजमार्ग राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह  भी मौजूद रहेंगे। 11 वर्ष बाद उत्तर प्रदेश प्रदेश की मेजबानी में होने वाले आयोजन में देश-विदेश के 1500 से अधिक प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे।चार दिवसीय इस अधिवेशन में 19 तकनीकी सत्र होंगे। जिनमें देश-विदेश के तकनीकी विशेषज्ञ,केंद्र व प्रदेश के अभियंता,सड़क व सेतु से जुड़ी संस्था, वैज्ञानिक व सलाहकार सड़क व सेतु निर्माण की नई तकनीकों पर प्रस्तुति देंगे। इस दौरान देश तथा प्रदेश में अच्छी किफायती,टिकाऊ व सुरक्षित सड़कों के निर्माण पर भी विचार विमर्श होगा|अधिवेशन के बाद प्रतिभागियों को अयोध्या, वाराणसी, प्रयागराज, मथुरा, वृंदावन आदि स्थानों पर भ्रमण कराकर अध्यात्म व सांस्कृतिक पहलुओं से भी अवगत कराया जाएगा। अधिवेशन के दौरान प्रत्येक दिन सांस्कृतिक संध्या का भी आयोजन किया जाएगा।इस अधिवेशन में इंजीनियरिंग और शोध छात्रों के लिए भी अलग-अलग सत्र होंगे। सड़क व सेतु निर्माण के क्षेत्र में करियर बनाने व स्टार्टअप के जरिए स्वरोजगार के सृजन में इससे काफी मदद मिलेगी। अभियंताओं के लिए भी यह अधिवेशन काफी महत्वपूर्ण होगा।