मौत के इंतजार में लोहिया की ओटी के बाहर तड़पते मरीज

Uncategorized

फर्रुखाबादः विगत दो दिनों से लोहिया अस्पताल की बिजली गुल है। अस्पताल की वायरिंग में लगे ओसीबी के फुंक जाने के कारण अस्पताल में विद्युत आपूर्ति ठप्प पड़ी है। वार्डों में गर्मी और दुर्गंध के कारण जो नर्क भोगना पड़ रहा है सो तो है ही इसके अतिरिक्त बिजली न होने के कारण लोहिया अस्पताल का आपरेषन थियेटर बंद पड़ा है। ओटी के बाहर मरीज आपरेषन का कम और मौत के इंतजार में ज्यादा तड़पते लगे।

करोड़ों की लागत से बने लोहिया अस्पताल की हालत इस समय नर्क से भी बदतर है। चिलचिलाती धूप और झुलसा देने वाली गर्म हवाओं के बीच जहां तापमान 41 डिग्री के पार चला गया है वहीं लोहिया अस्पताल में विगत दो दिनों से बिजली गुल रहने के कारण वार्डा में भर्ती मरीज नारकीय स्थिति से गुजरे। गर्मी और बदबू के कारण वार्डों में खड़ा होना तक दूभर हो वहां दर्जनों मरीज आपरेषन के इंतजार में ओटी के बाहर पड़े मौत का इंतजार कर रहे हैं। दो दिनों से आपरेषन थियेटर का ताला नहीं खुला है। कई गंभीर रोगियों के आपरेषन नहीं हो सकने से उनकी हालत बिगड़ गयी।

सायंकाल विद्युत कर्मियों ने अस्पताल की विद्युत आपूर्ति दूसरी ओर से लाइन जोड़ कर चालू कर दी है। परंतु अभी अस्पताल की ओसीबी बदल नहीं पायी है। जबकि सीएमएस डा. एके मिश्रा ने बताया कि खराबी केवल लाइन में थी। विद्युत विभाग को सूचित किये जाने के बावजूद लाइन ठीक नहीं की गयी। अवर अभियंता राकेष कुमार ने बताया कि यदि ओसीबी नहीं बदली गयी तो विद्युत व्यवस्था फिर गड़बड़ा सकती है।