दंगाइयों से निबटने के लिए पुलिस ने किया मॉक ड्रिल

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) शुक्रवार को पुलिस लाइन फतेहगढ़ में पुलिस कर्मियों नें मॉकड्रिल की| इस दौरान गा नियंत्रण, बलवा नियंत्रण का मॉक ड्रिल अभ्यास किया तथा दंगाई से निपटने के लिए विभिन्न प्रकार के टिप्स दिए गए। यह सब आगामी त्योहारों पर आम जनता को सुरक्षा का अहसास करानें के लिये किया गया |
पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के निर्देश पर अमृतपुर सीओ रविन्द्र नाथ राय ने पुलिस लाइन मैदान में मॉकड्रिल कराया| दंगा निरोधक, बलवा निरोधक उपकरणों के इस्तेमाल से मॉक ड्रिल अभ्यास कराया। पुलिस बल को दंगाइयों से निपटने के लिए विभिन्न टिप्स दिए। अभ्यास के दौरान भीड़ को तीतर-बीतर करने, लाठी चार्ज, आंसू गैस के गोले और दंगाइयों पर रबर के गोले, एंटी राइट गन, रबर बुलेट गन, टीयर गैस गन, हैंड ग्रेनेड आदि शस्त्रों को चलवाया।
एसपी नें किया पुलिस लाइन का निरीक्षण
पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा नें शुक्रवार को सुबह पुलिस लाइन में परेड की सलामी ली| इसके बाद उन्होंने मैस, यूपी 112, परिवहन शाखा, कैंटीन, कंट्रोल रूम, बैरक, शस्त्रागार, अस्पताल का निरीक्षण किया| एसपी नें पुलिस कर्मियों को व्यवस्था दुरस्त रखनें के निर्देश दिये|