227.98 लाख की लागत से होगा टाउन हाल के नये भवन का निर्माण

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) सोमवार को टाउन हाल के जर्जर हो चुके भवन के पुनर्निर्माण के नये भवन का शिलान्यास पालिकाध्यक्ष के द्वारा किया गया| नया भवन हुबहू पुरानें भवन की तरह तैयार होगा|
14 व 15 वें वित्त आयोग के तहत कार्यदायी संस्था सी एंड डी एस उत्तर-प्रदेश जल निगम के द्वारा टाउन हाल के पुरानें भवन की जगह नया भवन एक साल की समयावधि पर तैयार करना है| भवन निर्माण की 227.98 लाख की लागत आयेगी| सोमवार को पालिकाध्यक्ष वत्सला अग्रवाल, पूर्व चेयरमैंन मनोज अग्रवाल नें ईओ रविन्द्र कुमार व सहायक अभियंता आर के चतुर्वेदी की मौजूदगी में नये भवन का शिलान्यास किया| जिससे जल्द ही पालिका कर्मीयों को नया भवन मिल जायेगा| और टाउन हाल का नया जन्म भी होगा|
1868 में बना था टाउन हाल का भवन
अंग्रेजी हुकुमत के दौरान 1868 में जिले के तीन भवन निर्माण कराये गये थे| जिसमे राजकीय बालक इंटर कालेज फर्रुखाबाद, सेन्ट्रल जेल फतेहगढ़ व टाउन हाल के भवन बनाये गये थे| जिसमे से टाउन हाल की हालत खस्ता हो चुकी थी| जिसके चलते सोमवार को नये भवन का शिलान्यास किया गया|