फर्रुखाबाद:(राजेपुर संवाददाता) थाना पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम नें चोरी के माल सहित चार शातिरों को गिरफ्तार करनें में सफलता हासिल की है|
थानाध्यक्ष सत्यप्रकाश के साथ एसओजी प्रभारी अशोक कुमार आदि नें राजेपुर तिराहे पर पुलिस मुठभेड़ के दौरान आरोपी जनपद बदायूं उसहैत अहमद नगर बछेरा निवासी राजाराम पुत्र भूमिराज, बदायूं उसहैत ककराला निवासी इरफान पुत्र अवरार, बदायूं अलापुर निवासी नसरुद्दीन उर्फ मुल्ला पुत्र निजामुद्दीन व इलियास पुत्र नवीआलम निवासी वार्ड न० 25 पूर्वी थोक ककराला अलापुर बदायूं को गिरफ्तार किया| जबकि एक आरोपी वार्ड न० 25 पूर्वी थोक ककराला बदायूं निवासी जहांगीर पुत्र नवीआलम पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा| आरोपियों के पास सोने व चांदी के गहनों के साथ ही बाइक, दो देशी तमंचा 315 बोर, तीन जिंदा कारतूस 315 बोर, दो खोखा 315 बोर के साथ ही 50350 रूपये नकद बरामद किये|
पुलिस लाइन सभागार में एसपी अशोक कुमार मीणा नें बताया कि राजाराम पर राज्य कर्नाटक के साथ ही बदायूं व जिले के विभिन्य थानों में एक दर्जन मुकदमें दर्ज है| इसके साथ ही इरफान पर 8 मुकदमें, अभियुक्त नसरुद्दीन पर जनपद फर्रुखाबाद में 6 मुकदमें , अभियुक्त इलियास पर जनपद में आधा दर्जन मुकदमें दर्ज है|