तान्या की चूडियाँ और चुनरी के टुकड़े पड़ोसी के घर बरामद

Uncategorized

अभियुक्त का अन्डरविअर भी मिला

सोमवार को अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर कायमगंज कोतवाली पुलिस ने अभियुक्त मानिकचंद के पड़ोसी के घर एक अण्डरवियर व तान्या की चुनरी व चूड़ियों के टुकड़े बरामद किये।

फर्रुखाबाद: कायमगंज के ग्राम बखतेरापुर गांव में तान्या के बाबा राकेश गंगवार अपर पुलिस अधीक्षक वीके मिश्रा से मिले थे और उन्होने पुलिस की कार्यप्रणाली से अवगत कराया था। जिसपर सोमवार को अपर पुलिस अधीक्षक ने कोतवाली पुलिस को घटनास्थल पर जाकर जांच के निर्देश दिये। तान्या हत्याकाण्ड के अभियुक्त मानिकचंद को विगत दिनो कोतवाली पुलिस ने रिमाण्ड पर लिया गया था। जिसमें जिसमें मानिकचंद ने अपने अण्डरवियर का भी जिक्र किया था। हल्का इंचार्ज यशवन्तसिंह ने जिरखापुर पहुंचकर गांव के चौकीदार रामप्रकाश व जिरखापुर गांव के चार लोगो के साथ अजय प्रधान, अशोक, दयाराम, साधूराम के सामने अभियुक्त मानिकचंद के पड़ोसी अखिलेश उर्फ चीनी के मकान का ताला खुलवाया। जमीन पर नीले रंग का अण्डरवियर पड़ा मिला। जिस पर हल्के-हल्के धब्बे नजर आ रहे थे। सभी लोग वापस घर से निकल रहे थे तभी तान्या के बाबा राकेश गंगवार की निगाह घर के आंगन में एक पोलोथिन पर पड़ी। जिसे उन्होने एसएसआई यशवन्तसिंह को दिखाया। जिसमें लाल रंग की चुनरी के टुकड़े व लाल टूटी हुए चूड़ियां मिली। जिसे बाबा राकेश गंगवार ने पहचानकर बताया कि जिस दिन तान्या की हत्या हुई उसी दिन उन्होने यह चूड़ियां अपने हाथो से उसे पहनाई थी। तान्या यह चुनरी अपने ऊपर डाले हुए थी। एसएसआई ने अण्डरवियर, चुनरी व चूड़ियों के टुकडे कब्जे में ले लिये।