नोकझोंक के बीच रेलवे रोड़ का निर्माण कार्य शुरू

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) नगर मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में रेलवे रोड़ का निर्माणकार्य शुरू हो गया| सड़क के दोनों तरफ नाली निर्माण को खुदाई का कार्य भी तेज हो गया है| वहीं कुछ लोगों द्वारा अपना मकान फिर डेढ़ फीट बढाकर बनाया गया| जिस पर नगर मजिस्ट्रेट से नोकझोंक हो गयी|
शहर के रेलवे रोड़ पर बुलडोजर अभियान के बाद से सड़क और नाली का निर्माण होना था| जिसको नगर मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में शुरू करा दिया गया| पहले सड़क के दोनों तरफ खुली नाली का निर्माण होगा उसके बाद सड़क बनायी जायेगी| नगर मजिस्ट्रेट रेलवे रोड़ का सुन्दरीकरण कर उसे बेहतर बनानें में लगीं है| उधर जब वह बुधवार को नाली की पैमाइश दोबारा करानें गयीं तो पता चला की लगभग एक दर्जन भवन दोबारा डेढ़ फीट बढ़ाकर बना लिये गये | जिस पर नगर मजिस्ट्रेट की लोगों से नोकझोंक भी हुई | उन्होंने पैमाइश कराकर 24 घंटे का समय दिया और कहा कि बुधवार सुबह तक खुद हटा लें नही तो कार्यवाही अमल में लायी जायेगी| ईओ रविन्द्र कुमार आदि रहे|