अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया में युवाओं ने दिखाया दमखम

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) शुक्रवार को फतेहगढ़ स्थित राजपूत रेजिमेंट सेंटर में अग्निवीर की भर्ती के लिए फर्रुखाबाद के युवाओं को बुलाया गया था| जो युवा दौड़ में असफल हुए उन्हें बाहर भेज दिया गया |
भर्ती की प्रक्रिया शुक्रवार तड़के ही शुरू की गयी थी| युवकों को कागजात चेक कर ब्लू बेल स्कूल के पास लगाई गई बैरीकेडिंग पर लंबाई व सीना की नाप होने के बाद सेना के मैदान में दौड़ के लिए भेजा गया| शुक्रवार को 11,139 युवाओं को भर्ती के लिये बुलाया गया था| सुबह डीएम संजय कुमार सिंह और एसपी अशोक कुमार मीणा ने मौके पर आकर व्यवस्था को देखा और मुख्य मार्ग के ट्रैफिक को जेएनवी रोड की ओर कराया| सुरक्षा को देखते हुए अग्निवीर भर्ती को संपन्न कराने के लिए जनपद इटावा, कन्नौज, कानपुर देहात, औरैया का पुलिस फोर्स लगाया गया था| चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैंनात की गयी थी|
भर्ती की तिथियां
19 अगस्त को फर्रुखाबाद से11139, 21 अगस्त को बरेली से 15657, 23 अगस्त को हरदोई के           14044, 25 अगस्त को शाहजहांपुर के 10242, 27/28 अगस्त को संभल व बलरामपुर के 10772, 29 अगस्त को पीलीभीत 7761, 30 अगस्त को लखीमपुर खीरी के12437, 2 सितंबर को बदायूं के           12117, 3 सितंबर को बहराइच के 6259, 4 सितंबर को सीतापुर व श्रावस्ती के 12613 व 6/ 7 सितंबर को रिजर्व दिन में भर्ती में छूटे नौजवान शामिल हो सकते हैं।