अमृत महोत्सव पर बंदियों में खेली शतरंज की बाजी

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) रविवार को सेन्ट्रल जेल फतेहगढ़ में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत कई कार्यक्रम आयोजित किये गये| जिसमे आयोजित शतरंज प्रतियोगिता में बंदियों नें अपना हुनर दिखाया|
कारागार के बंदियों एवं विभाग के मध्य क्रिकेट प्रतियोगिता, शतरंज, बैडमिंटन आदि खेलों का आयोजन तथा विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस मनाया गया। क्रिकेट प्रतियोगिता में स्टाफ की टीम विजयी रही। विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के कार्यक्रम में जनपद फर्रुखाबाद में भारत विभाजन के पश्चात आकर बसे सिन्धी समाज के ईश्वरदास शिवानी, रमेशचन्द्र औचाणी, हरीश कुमार गवरानी एवं सुन्दरदास को प्रभारी अधीक्षक बद्रीप्रसाद एवं कारापाल करूणेन्द्र यादव द्वारा माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया। ईश्वरदास शिवानी ने बताया कि उनके बुजुर्ग भारत विभाजन के समय अपने व्यवसाय घर मकान एवं जमीने पाकिस्तान में छोड़कर फर्रुखाबाद में आकर बस गये थे, उनके द्वारा यहाँ आकर मजदूरी की गई तथा धीरे धीरे अपना निजी व्यवसाय प्रारम्भ किया गया। कार्यक्रम के दौरान मातृभूमि के उन बेटे एवं बेटियों जिन्होंने भारत विभाजन के दौरान यातना एवं वेदना सहते हुए अपने प्राण न्योछावर कर दिये उनका स्मरण एवं नमन किया गया। इस अवसर पर उपकारापाल ओमप्रकाश आर्या, गौरव कुमार, अनीस यादव व उपकारापाल सुरजीत सिंह रहे।