फर्रुखाबाद:(अमृतपुर संवाददाता) शुक्रवार को गंगा का जल जलस्तर स्थिर रहा| बाढ़ आनें से कई गांवों में पानी घुसा है| पानी भरा रहनें से गांवों में बीमारियों नें भी पैर पसारने शुरू कर दिये है| फसलें भी जलमग्न हो गयीं है|
गंगा शुक्रवार को 136.80 मीटर पर स्थिर है। चेतावनी बिंदु से 20 सेंटीमीटर ऊपर पानी की धार चल रही है| नरौरा बांध से गंगा में 68,957 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। हरिद्वार से 66,704 क्यूसेक पानी छोड़ा गया| खोह, हरेली व रामनगर से रामगंगा में 1490 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है।कछुआ गाढ़ा, सैदापुर, पट्टी भरखा,सबलपुर, जगतपुर, मंझा की मड़ैया, भुड्डन की मड़ैया, पश्चिमी गौटिया, जटपुरा कैलियाई, सुंदरपुर, बंगला, तीसराम की मड़ैया, आशा की मड़ैया, जोगराजपुर, रामपुर, चित्रकूट,भाऊपुर चौरासी, कुबेरपुर, लायकपुर, बमियारी, कुसुमापुर, फुलहा,उदयपुर, कंचनपुर, माखन नगला, रामप्रसाद नगला व अंबरपुर में बाढ का पानी स्थिर है|